पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी स्कूल में आज दोपहर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की तादाद 126 तक पहुंच गई है. मरने वालों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं. बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन आतंकी सिक्योरिटी फोर्स की वर्दी में स्कूल में घुस गए. आतंकियों ने स्कूल में घुसने से पहले बाहर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाया, जबकि फायरिंग और धमाकों के कारण स्कूल की इमारत को भी भारी नुकसान हुआ है. आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
स्कूल में आतंकी हमला, पल-पल की खबर-
04:00 PM- पेशावर आर्मी स्कूल में 7 धमाके हुए: एक्सप्रेस न्यूज
03:45 PM- पेशावर कॉमर्स कॉलेज के 85 छात्र ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल पहुंचे
03:40 PM- टीटीपी ने बयान में कहा कि स्कूल पर हमला इसलिए किया गया कि सेना हमारे परिवार पर हमला करती है. हम चाहते हैं कि सेना उस दर्द को महसूस करे
03:20 PM- मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 104 हुई, कुल 108 लोग मारे गए
03:10 PM- चार आतंकी मारे गए, एक अभी भी स्कूल के अंदर
02:55 PM- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पेशावर रवाना
02:50 PM- अभी तक 84 बच्चों समेत 104 लोगों की मौत
02:50 PM- खैबर प्रांत में तीन दिन का शोक घोषित
02:42 PM- दुनिया टीवी के मुताबिक, हमले में 100 लोगों की मौत
02:34 PM- हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 45 हुई
02:23 PM- आतंकी हमले में 24 बच्चों, 1 शिक्षक और 1 सुरक्षाकर्मी की मौत
02:23 PM- आतंकियों के पास ऑटोमैटिक हथियार
02:20 PM- स्कूल का जूनियर सेक्शन खाली करवाया गया
02:10 PM- आतंकी हमले में मारे जाने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है
02:02 PM- गोलीबारी और धमाकों के कारण स्कूल की इमारत को भारी नुकसान
02:00 PM- स्कूल के बार 25 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात
01:55 PM- अस्पताल ने बताया, हमले में मारा गया जवान पाकिस्तानी पारामिलिट्री फोर्स का
01:40 PM- आर्मी ने करीब 1000 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
01:40 PM- 20 बच्चों समेत 21 की मौत
01:34 PM- हमले में 17 बच्चों और 1 महिला शिक्षक की मौत
01:30 PM- आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया
01:20 PM- 11 बच्चों और 2 शिक्षकों की मौत
01:17 PM- हमले में एक सिपाही की भी मौत
01:14 PM- तहरीक-ए-तालिबान ने हमले को ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब और ऑपरेशन खैबर-1 का बदला बताया
01:13 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल ने बताया कि छह बच्चों की हालत चिंताजनक है
01:13 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल ने तीन बच्चों के मौत की खबर की पुष्टि की है
01:12 PM- स्कूल के बाहर आगजनी होते ही शिक्षकों ने बच्चों से सिर झुकाकर बैठ जाने की हिदायत दी
01:10 PM- स्कूल में 9वीं और 10वीं का फंक्शन चल रहा था
01:07 PM- स्कूल में घुसने से पहले आतंकियों ने बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगाई
01:04 PM- आतंकी हमले में चार बच्चों की मौत, चारों की उम्र 9-14 साल के बीच
01:02 PM- घायलों की संख्या बढ़कर 30 हुई
12:59 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
12:55 PM- पेशावर के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित