*मोतिहारी*
जिले के बंजरिया प्रखंड के मोखलिसपुर से कपसण्डी सेमरा एनएच 28 तक जाने वाली रोड में आये बाढ़ से छत्तीगर्स्त हुए सड़क को क्षेत्र की आम जनता की समस्या को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव गोविन्द सिंह ने जिला पदाधिकारी, गारामिण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बंजरिया से जल्द से जल्द उक्त रोड़ को मोटरेबुल बनाने की मांग की है।
मांग करने वाले में युवा समाजसेवी डॉ.गोपाल कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं।