पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले गृह मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभाई पटेल के 143वें जन्मदिन के मौके पर दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण किया. इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी मौजूद हैं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए शहर और राज्य में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. बता दें कि ये कार्यक्रम गणतंत्र दिवस जैसा भव्य होना है. इस प्रतिमा को बनाने में कुल 2989 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

पटेल की ये मूर्ति विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है और इसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नाम से जाना जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पटेल ने देश के आजाद होने के बाद हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों को भारत का हिस्सा बना कर एकजुट भारत का परिचय दिया था. मूर्ति का वजन 1700 टन है और ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है. भीतर लिफ्ट का भी इंतजाम है. अनावरण के बाद से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने इस मूर्ति के बनाए जाने की घोषणी की थी.

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. सरदार पटेल को भारत को एकजुट करने के लिए जाना जाता है. इसके चलते गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने पटेल की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति बनवाने का निर्णय लिया था. आज नरेंद्र मोदी पीएम हैं. वे मंगलवार को गुजरात पहुंच चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *