संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी (गढ़वा) : जमा दो हाई स्कूल कांडी के सभागार में बुधवार को बृक्ष लगाओ -पर्यावरण बचाओ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयं सेवी संस्था दृष्टियूथ ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी व विशिष्ट अतिथि बीडीओ गुलाम समदानी थे। संस्था के प्रधान सचिव शशांक शेखर के जन्म दिन के मौके पर आयोजित इस अवसर पर एक हजार एक विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए।कार्यक्रम की शुभारंभ दीप जला कर किया गया।इस अवसर पर लोगों को व उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दृष्टि यूथ ऑर्गनाइजेशन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करना एक सराहनीय कदम है।वर्तमान समय में पर्यावरण की जो स्थिति बन आई है वह बहुत ही भयावह व दुःखद है। वो दिन दूर नही जब पूरा जंगल कट जाएगा व हम सभी एक – एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे।आज की वर्तमान हालात को देखते हुए हम सभी का यह कर्तव्य बन जाता है कि सभी ब्यक्ति पांच – पांच पौधा प्रतिवर्ष लगाएं।उन्होंने कहा कि आज बड़े -बड़े मेट्रो सिटी में शुद्ध हवा किसी को नसीब नही होता ।आज वहाँ पेड़ों की जगह कंक्रीट की जंगल लगाए जा रहे हैं ।जो कि एक बहुत ही गलत दिशा की ओर हम सभी जा रहे हैं।बीडीओ गुलाम समदानी ने कहा कि हम अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जन्म दिन की खुशियां मनाते चले आ रहे हैं ।जो छनिक खुशी हमे देती है।हम सभी अपने व अपने बच्चों के जन्म दिन के अवसर पर केवल पांच पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। उधर शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय कांडी में भी प्रिंसिपल बीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशन में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।जिसमें कॉलेज के शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मियों ने वृक्षारोपण किया।
मौके पर – बीस सुत्री-अध्यक्ष राम लाला दुबे,प्रमुख प्रतिनिधि-पिंकू पांडेय,मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी,मुखिया-विनोद प्रसाद,प्राचार्य-अमृत गोंसाई,भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर-राम जी महतो,एसआई- शौकत खान,हरिहरपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष-सूर्य देव सिंह, अरुण सिंह,नीरज सिंह के अलावे संस्था के सभी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित थे।