पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीएमपी-10 के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इसके चलते जवान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से बीएमपी-10 (बिहार सैन्य पुलिस-10) में हड़कम्प मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि हवलदार शमीम ड्यूटी के बोझ से कुछ दिनों से तनाव में थे। इसके चलते शमीम ने बुधवार की सुबह अपने ही सैन्यागार में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को तीन गोलियां मारी जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में मातम का माहौल फैला हुआ है। एसएसपी मनु महाराज, सचिवालय डीएसपी सहित स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
