पटना : (बुधवार )अभी -अभी पटना हाइकोर्ट ने कहा है कि जदयू अध्यक्ष शरद यादव की अध्यक्षता में बुलायी गयी जदयू के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाना गलत है | अदालत ने नीतीश को विधायक दल का नेता चुने जाने के निर्णय पर रोक लगा दी है | शनिवार को शरद यादव द्वारा पटना में बुलायी गयी विधायक दल की बैठक में जदयू के 110 विधायकों में से 97 विधायक शामिल हुए थे, जिन्होंने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपना नेता चुना था |
पटना हाइकोर्ट ने नीतीश कुमार को नेता चुना जाना गलत बताया
