पटना: बीच शहर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इसकी भनक पुलिस को नहीं थी। कदमकुआं इलाके के कांग्रेस मैदान से सटे एक किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा रविवार को किया गया। यहां पर सेक्स रैकेट कई महीनों से चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। यहां से सात लोगों को पकड़ा गया। इसमे पांच महिलाएं और दो पुरुष को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने इन्हें संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। यहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया। इसके अलावा एक पिस्टल, दो गोली और महावीर और बौद्ध की दो बहुमूल्य मूर्तियां मिली हैं। इनके पास से 20 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। पकड़ी गई महिलाएं रक्सौल और मोतीहारी इलाके की हैं। सभी की उम्र 25 वर्ष से ऊपर थी। वहीं पकड़े ग्राहक एक अमित नवादा और दूसरा मनोज पटना के रहने वाले हैं। ग्राहकों से ली जाती थी मोटी रकम यहां पर आने वाले ग्राहक से 1500 से 5000 हजार रुपये लिया जाता था। ग्राहकों के हिसाब से रकम वसूल की जाती थी। खासकर उम्र के हिसाब से भी रेट तय किया जाता था। काफी हाई प्रोफाइल लोग भी ग्राहक के तौर पर आते थे। यहां पर मसाज से लेकर हर तरह की सुविधा उपलब्ध थी। इधर कदमकुआं थानेदार निशिकांत निशी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी की। इसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। निशिकांत ने बताया कि पांच महिलाओं को पकड़ा गया है। इसके साथ दो ग्राहकों को सोमवार को जेल भेजा जाएगा।
Related Posts
बिहार में अब खुली सिगरेट की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
पटना : राज्य में खुली सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. सूबे में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को…
पटना के द त्रिभुवन स्कूल में “हेल्लो जर्मनी-जर्मन शिविर” सम्पन्न, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने सीखा जर्मन भाषा को
पटना: दोे दिवसिय जर्मन शिविर का आयोजन और समापन गत रविवार को पटना, खगौल स्थित THE TRIBHUVAN SCHOOL में संपन्न…
मनोज तिवारी के लिए प्रचार कर रहे खेसारीलाल यादव ने कहा – जातिवाद ने विकास को किया है अवरूद्ध
मुझ पर पत्थर चलवाने वाले को तेजस्वी यादव ने दिया टिकट, तब किसी को जाति याद नहीं आई : खेसारीलाल…