पटना। शनिवार को राज ट्रॉमा हॉस्पिटल के द्वारा होटल पनास ( नियर गांधी मैदान ) में CME कैंसर एव डायबिटीज पर आयोजित किया गया , जिसमे कैसर एव डीएबीटीज से बचने एव कैसर एव डायबिटीज के उपचार पर विशेष रूप से विचार किया गया , तथा प्रदेश को रोग मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से CME आयोजित किया गया ।
प्रदेश को रोगमुक्त बनाने के उद्देश्य से CME का विधिवत शुभारंभ प्रसिद्ध डॉ एस एन आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इस आयोजन की अध्यक्षता राज ग्रुप ऑफ कंपनी के सीएमडी डॉ विजय कुमार सिंह ने किया।
CME में मुख्य वक्त डॉ रघुनानन्दन सर् , डॉ मनोज कुमार , डॉ राकेश कुमार , डॉ R D यादव , डॉ विजय कुमार यादव , डॉ संजीव कुमार ने कैंसर एव डायबिटीज किस कारण से होता है, एव होने का क्या लक्षण है , इससे कैसे बचा जा सकता है , तथा उपस्थित गण मान्य डॉक्टर्स जो बिभिन्न बिभगो से थे , उन सभी डॉक्टरों ने अपने अपने विभागों के बीमारियों से होने वाली कठिनाइयों से कैसे बचा जा सकता है उस पर विशेष ध्यान को आकर्षित किया , जिसमे उपस्थित डॉ पी के सिन्हा, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ पुरूषोत्तम कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ सिद्धार्थ कुमार सिंह , डॉ अमरजीत कुमार सिंह, डॉ विवेक कुमार , डॉ प्रियंकर कुमार सिंह , डॉ सुशील कुमार सिंह , डॉ शशिकांत कुमार , डॉ एफ आलम , डॉ राजीव कुमार सिंह , डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ गौतम कुमार , डॉ हरेंद्र कुमार सिंह , डॉ के के सिंह , डॉ मनीष कुमार , डॉ जितेंद्र कुमार सिंह , डॉ अलख नारायण , डॉ मुकेश कुमार , आदि डॉक्टरों की उपस्थिति थी , जिसमे मरीजों को कैंसर एव डायबिटीज की बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये। उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत सारी बीमारियां देखने को मिल रही है। लेकिन अगर अपने स्वास्थ्य के प्रति समाज जागरूक हो तो बीमारी से बचा जा सकता र्है। इसके लिए साफ सफाई भी महत्वपूर्ण है। साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने के बाद डॉक्टर से परामर्श ले लिया जाये, तो बीमारियों का इलाज पहले चरण में ही आसानी से किया जा सकता है।
CME का आयोजन राज ट्रॉमा हॉस्पिटल के द्वारा किया गया । राज ट्रॉमा हॉस्पिटल के CMD डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज का आयोजन बहुत ही सफल रहा , इस सफलता के लिए हमारे पूरी डॉक्टरों की टीम को में बहुत बहुत हार्दिक बधाई एव शुभकामनाएं देता हूं कि एक साथ समाज मे हो रही बीमारियों की जानकारी प्राप्त हुआ , इसको समाज के लिए काम कर रहे समाज सेवी को समाज मे जागरूकता लाने के लिए बल दिया जाएगा एव उन सभी समाज सेविको को भी इसकी जानकारी दी जाएगी , इससे होने वाली बीमारियों से बचा जा सके ।