पटना- राजधानी में मानसून की पहली भारी बारिश में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह जल-जमाव से आम लोग परेशान हैं। इस बीच रविवार की सुबह नगर की लाइफलाइन ‘बेली रोड’ का एक लेन धंस जाने के कारण उसपर यातायात बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बेली रोड पर बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सामने एक पीलर के लिए खुदाई की गई थी। दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण वहां मिट्टी धंस गई है। सड़क के दोनों तरफ की एक-एक लेन के धंस जाने के कारण उसपर यातायात रोक दिया गया है। फिलहाल, उस रास्ते से होकर जाने वाली गाडि़यों को न्यू सचिवालय की तरफ से डायवर्ट किया जा रहा है।
बेली रोड को पटना की लाइफलाइन माना जाता है। यह सड़क पटना जंक्शन के पास स्थित डाक बंगला क्रॉसिंग से दानापुर के पास सगुना मोड़ तक जाती है। यह पटना-दानापुर ट्विन सिटी को जोड़ने वाली मुख्य सउ़क है। इसपर विधानसभा व सचिवालय से लेकर राज्य के दर्जनों बड़े-बड़े कार्यालय हैं।
बेली रोड पर आवागमन बंद किए जाने को मुख्यमंत्रर नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने घटना के कारणों की पड़ताल की बात कही है। आगे इस तरह की घटना न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
पटना: बारिश ने धंसाया बेली रोड को, राजधानी के लाईफलाइन पर यातायात व्यवस्था चरमराई ।
