धीरज कुमार झा
10 अप्रेल, 2019
बिहार, पटना- अपराधियों ने एक बार फिर पटना पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. अपराधियों ने फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
खबर के अनुसार बिहटा के जितेंद्र सिंह जो बसपा के नेता और प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे. अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात जितेंद्र सिंह बाइक से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने जितेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस जाँच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में इस वारदात के पीछे लेन देन का मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस इस वारदात के तह तक जाने की कोशिश कर रही है।