पटना जंकशन आतंकी संगठन के नजर में

patna jnआतंकी संगठन सिमी के छह सदस्यों के बिहार में छुपे होने की सूचना एवं पटना,गया जंकशन को टारगेट किये जाने की रिपोर्ट से रेल पुलिस विभाग में हड़कंप है। केन्द्रीये खुफिया तंत्र से इसके संकेत मिलने के बाद एडीजी रेल ने इसे गंभीरता से लिया है। साथ ही सुरक्षा एवं सतर्कता की गहन पड़ताल के बाद पुलिस अधीक्षक रेल को छानबीन के निर्देश दिये गये हैं।सभी रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर और 200 मीटर बाहर दुकान लगाने वालों का डाटाबेस तैयार किये जाने का आदेश दिया गया है। इसके तहत में कारोबारियों के नाम, पता, उनके फोटो, कारोबार की पुख्ता जानकारी रेल थाना स्तर से तलब की जायेगी। इंस्पेक्टर और डीएसपी स्टेशन क्षेत्र में आने-जाने वालों पर भी नजर रखेंगे। आज से ही जीआरपी जानकारी लेनी शुरू कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *