पटना के द त्रिभुवन स्कूल में “हेल्लो जर्मनी-जर्मन शिविर” सम्पन्न, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने सीखा जर्मन भाषा को

पटना: दोे दिवसिय जर्मन शिविर का आयोजन और समापन गत रविवार को पटना, खगौल स्थित THE TRIBHUVAN SCHOOL में संपन्न हुआ।

शिविर में बिहार के कुल 13 KENDRIYA VIDYALAYA के छात्र / छात्राओं के अतिरिक्त LITERA VALLY, MOUNT LITERA VALLEY, S.T. RAZA BOYS SCHOOL, RAZA INTERNATIONAL GIRLS SCHOOL ओर THE TRIBHUVAN SCHOOL के जर्मन सीखने वाले बच्चों ने भाग लिया। इनकी कुल संख्या लगभग 95 थी। शिविर का मूल उद्वेश्य पढाई और खेल को जोड़ कर तीसरी भाषा की शिक्षा को आंनंदप्रद बनाने पर जोर देना था।

इस क्रम में विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से अंक, अक्षर और जर्मनी के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 27.10.2018. शनिवार की शाम को बच्चों ने जर्मन भाषा में एक सिनेमा भी देखा और उससे जुडे प्रश्नों का बखूबी उत्तर भी दिया। 28.10.2018 रविवार को KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHANA (KVS) के उपायुक्त संतोष कुमार एन, KENDRIYA VIDYALAYA दानापुर के प्राचार्य एम0 एस0 अहमद, THE TRIBHUVAN SCHOOL की प्राचार्या श्रीमति महुआ दासगुप्ता और जर्मन भाषा(GLC) की निदेशिका श्रीमति अर्चना रानी ने पुरस्कारों का वितरण किया साथ ही तीसरी भाषा सीखने की अनिवार्यता पर बल दिया।

समूचा कार्यक्रम मैक्समूलर भवन, कोलकाता, और पटना के संयुक्त प्रयास से THE TRIBHUVAN SCHOOL में संपन्न हुआ। इस दौरान THE TRIBHUVAN SCHOOL के कर्मचारी दिन-रात पूरी मुस्तैदी से लगे रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *