पटना के कंकड़बाग में प्रख्यात प्ले स्कूल चेन “ लिटिल लीडर्स प्ले स्कूल” का शुभारम्भ

पटना- कंकड़बाग के विद्यापूरी पार्क के नजदीक एम.आई.जी.-241 में दिल्ली की प्रख्यात प्ले स्कूल चेन “ लिटिल लीडर्स प्ले स्कूल” का शुभारम्भ मशहूर फिल्म अभिनेता एवं पटना साहिब के सांसद श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने फीता काटकर किया I अपने उद्घाटन भाषण में श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बहुत ही सुंदर स्थान का चयन किया गया है प्ले स्कूल के लिए I बच्चों के समग्र विकास में लिटिल लीडर्स का महत्वपूर्ण योगदान हो ऐसी शुभकामना है मेरी I उन्होंने स्कूल के व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की Iउक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने स्कूल के व्यवस्थापक को शुभकामनायें दी तथा कहा कि उम्मीद है की बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में लिटिल लीडर्स का बेहतरीन योगदान होगा I स्कूल की प्राचार्या श्वेता राज ने बताया की पुर्णतः वातानुकूलित स्कूल में सभी शिक्षिका एवं कर्मचारी महिला नियुक्त हैं I स्कूल के चप्पे-चप्पे को सी.सी.टी.वी. सर्विलांस में रखा गया है I बच्चों के खेलने एवं पढाई के अलावा डांस, योगा, कराटे, स्टेज एक्सपोजर, फिजिकल डेवलपमेंट, क्रियेटिव डेवलपमेंट, मैथेमैटीकल डेवेलपमेंट योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षिकाओं के द्वारा कराया जाएगा I स्कूल के निदेशक राकेश राज ने बताया की बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था स्कूल प्रशाषण के द्वारा की गयी है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *