पटना: उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों ने लगाए ‘पलटू राम मुर्दाबाद’ के नारे, समर्थकों और पुलिस में झड़प

पटना-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कथित रूप से नीच कहे जाने से नाराज कुशवाहा समाज के सदस्यों ने पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर कुशवाहा समाज के सदस्यों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं, जिसमें कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। वहीं, कार्यकर्ताओं द्वारा ईंट-पत्थर फेंके जाने से कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।

इस घटना में कई महिलाओं को भी चोट आई है. महिलाओं ने पुरुष पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यहार करने का भी आरोप लगाया. उधर, उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि कुशवाहा समाज पर लाठी चलवाने के बजाय नीतीश कुमार अपने बयान का अर्थ लोगों को सार्वजनिक रूप से समझा देते, तो बड़ी कृपा होती. शायद लोगों का गुस्सा शांत हो जाता और आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ती. बिहार के मौजूदा हालात को देखकर ऐसा लगता है कि अभी नीच शब्द को लेकर राजनीति और तेज होने वाली हैं.

गौरतलब है कि रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि नीतीश कुमार ने उन्हें नीच कहा है और इससे वह बेहद दुखी हैं. इसी कारण से शनिवार को उनकी पार्टी के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *