नेपाल से सुबोध कुमार की रिपोर्ट
काठमांडू- छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुए प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के स्वास्थ्य में सुधार आया है । सुधार होने की बात की जानकारी देते हुए अस्पताल नें आज उन्हे डिस्चार्ज करनें की बारें में चिकित्सकों से विचार विर्मश किया हैं ।
आज किया गया प्रेस कोंफ़र्न्स में प्रा. डा. उत्तम कृष्ण श्रेष्ठ ने कहा की ‘प्रधानमन्त्री के लगभग पूर्ण स्वस्थ हो चुके है और डिस्चार्ज करने की सन्दर्भ में विचार विर्मश हो रहा है । आगे उन्होने कहा कि खुन का रिपोर्ट नर्मल अवस्था में हैं और जल्द ही प्रधानमंत्री स्वस्थ हो जाएँगें । अस्पतालद्वारा आज सुबह 10 बजे जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति में ओली के स्वास्थ्य स्थिति सन्तोषजनक हैं और जल्द ही सामान्य स्थिति वापस आनें की बात का उल्लेख किया गया हैं । प्रधानमन्त्री ओली चार दिन पहले त्रिवि शिक्षण अस्पताल परिसर के अन्दर रहें मनमोहन कार्डियोथोरासिक भास्कुलर तथा ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर में भरती किया गया था । उनके इलाज ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. अरुण सायमी, निजी चिकित्सक डा. दिव्या सिंह शाह और छाति रोग विशेषज्ञ डा. सन्त कुमार दास के टीम के कर रहें हैं ।