पटना: नगर बस सेवा का किराया आज से घटेगा, पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती के बाद नगर बस सेवा ऑनर्स एसोसिएशन ने किराये में एक से दो रुपये की कटौती की घोषणा की है | एसोसिएशन के महासचिव उमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि प्रथम स्टेज का भाड़ा अब पांच रुपये की जगह चार रुपये होगा जबकि लास्ट स्टेज के भाड़े में भी एक से दो रुपये की कटौती होगी |
इधर,ऑटो किराया पर संगठनों ने आज और कल अलग-अलग बैठक बुलायी है | पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव बिजली प्रसाद ने बताया कि भाड़ा समेत अन्य मुद्दों पर कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है. इसमें किराया पर चर्चा होगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि बैठक के बाद जंकशन से फुलवारी,जंकशन से राजा बाजार और गांधी मैदान से दानापुर समेत कई रूटों पर किराये में तीन से चार रुपये तक की कटौती हो सकती है |