रिपोर्ट-नीरज कुमार
धनरूआ: प्रखंड के स्थानीय कृषि फार्म में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया . जिसमें क्रिसमस डे के उपलक्ष में गरीब तथा शहर बच्चों को पढ़ाई सामग्री जैसे कॉपी पेंसिल कलम व रबर देकर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर चर्च के पादरी आर्यन राज, लोजपा जिला महासचिव सुनील पासवान, जिला महासचिव पश्चिमी के मंटोस पासवान तथा मसौढी प्रखंड उपाध्यक्ष सुजीत पासवान एवं लोजपा के अन्य कार्यकर्ता लोग मौजूद थे.