मसौढ़ी: धनरूआ थानाक्षेत्र के बरनी गाँव में अम्बेदकर फील्ड पर स्वर्गीय रामजी बिन्द के 23वीं पूण्यतीथी के उपलक्ष में एकदिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया । मैच का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डाः मिसा भारती द्वारा किया गया । मैच का अध्यक्षता राजेश बिन्द ने किया । यह मैच यूवाशक्ति विकास केन्द्र सान्डा धनरुआ वनाम मगध शंकर कोचींग सेन्टर पटना के बीच खेला गया है । इस मैच में यूवाशक्ति विकास केन्द्र सान्डा ने शंकर कोचिंग सेन्टर पटना को एक गोल से हरा दिया । दोनो टीमो के बीच यह मैच काफी रोमांचक रहा । युवा शक्ति विकास केंद्र सांडा के खिलाड़ी सोनु कुमार उर्फ़ भुलन ने मैच मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर मसौढी एवं धनरूआ के कई गणमान्य लोग मौजूद रहें । मसौढी विधायिका रेखा देवी, मसौढी प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर, पूर्व प्रखंड धनरुआ इंदु देवी, पूर्व प्रखंड धनरुआ जुगेस्वर बाबु, राहुल सर, सुनील गावस्कर, धनी यादव, बरनी के मुखिया ज्योति देवी, सांडा पंचायत के मुखिया प्रेम शिला देवी धनरुआ प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष हिमांशु कुमार पूर्व मुखिया योगेन्द्र चंद्रवंशी धनरुआ मुखिया पप्पू चंद्रवंशी, राजद के मसौढी प्रखंड अधयक्ष बृजनंदन सहाय, राजद प्रखंड अधयक्ष धनरूआ संजय कुमार, धनरुआ थानाध्यक्ष सुमन कुमार ,छात्र राजद मसौढी बिधानसभा अध्यक्ष दिलखुश यादव ,कौशलेन्द्र यादव ,राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष गौतम बिंद, संटू यादव, संजीव कुमार और हजारो-हजार की संख्या मे दर्शक मैच का आनंद उठाने पहुंचे ।
धनरुआ: एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन, राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती ने किया मैच का उद्घाटन ।
