पटना: करीब छह महीने पहले लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की काफी धूमधाम से शादी हुई थी। हजारों जाने माने लोग इस शादी के गवाह बने थे। लेकिन, अब यह रिश्ता टूटने के कगार पर है। क्योंकि, तेज प्रताप ऐश्वर्या राय से तलाक लेना चाहते हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं। लेकिन, शुरुआत से ही दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा है। दरअसल, ऐश्वर्या राय काफी एडुकेटेड हैं, जबकि एजुकेशन के मामले में तेज प्रताप काफी कमजोर हैं।
ऐश्वर्या राय के पास है हाई-फाई डिग्री
चंद्रिका राय और पूर्णिमा की बेटी ऐश्वर्या राय की शुरुआती पढ़ाई पटना से हुई है। ऐश्वर्या राय ने 12वीं की पढ़ाई से पटना से की है। वहीं, ऐश्वर्या राय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने अमेठीअमेटी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की है। वहीं, तेज प्रताप शुरू से ही पढ़ाई के मामले में काफी कमजोर रहे हैं। तेज प्रताप ने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है। नामांकन भरने के दौरान उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था। हालांकि, लालू प्रसाद के परिवार में शुरू से ही पढ़ाई का महत्व नहीं दिया गया। चर्चा यह भी है कि दोनों के बीच काफी अंतर होने के कारण भी यह रिश्ता डगमगा गया। हालांकि, अभी तक यह खुलकर सामने नहीं आया है कि यह रिश्ता क्यों खत्म होने जा रहा है। क्योंकि, छह महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
बहरहाल, दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश जारी है। इधर, इस ब्रेकअप की ख़बर के बाद तेजप्रताप मीडिया के सामने आये उन्होंने अपने बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके और ऐश्वर्या के रिश्तों में सबकुछ ठीक नही चल रहा था । मैं इस रिश्ते से घुट घुट कर जी रहा था। प्रताप लालू से मिलने के लिए रांची भी पहुंचे वो अपने पिता लालू से मुलाकात के बाद भी स्टैंड पर कायम है उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अब फैसला कोर्ट में होगा ।