पटना: फुलवारी शरीफ के खनका मुजिबिया में तेज प्रताप यादव ने चादरपोशी की. चादर पोशी के बाद उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई और देश की तरक्की की दुआ मांगी है. बता दें कि चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. लालू प्रसाद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में पक्ष रखा. बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
इस बीच राबड़ी देवी के बुलावे पर पाटलिपुत्र सीट के दावेदार भाई वीरेंद्र उनसे मिलने पहुंचे. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा है कि भाई वीरेंद्र हमारी मां से मिलकर शायद माफी मांगने गए थे.
बता दें कि तेजप्रताप ने ऐलान किया था कि बिहार के पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इस पर तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा है कि किसी के कुछ भी कहने से नहीं होता. आरजेडी सुप्रीमो जो कहेंगे वही होगा. हालांकि इस सीट से भाई वीरेंद्र ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर दी है. इस बीच राबड़ी देवी के बुलावे पर पाटलिपुत्र सीट के दावेदार भाई वीरेंद्र उनसे मिलने पहुंचे.
वहीं पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से निकलने के बाद भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालूजी के बाहर आने के बाद सब ठीक हो जाएगा. हालांकि उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कर दी कि वे पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा अगर पार्टी चाहे तो चुनाव लड़ने को हम तैयार हैं. हम भी राजनीति करने आए हैं.