झारखंड मतदान खत्म उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद लेकिन चैनलों का एक्जिट पोल शुरू हो गया है। झारखंड में एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी का कमल खिल रहा है मतलब साफ सरकार बन सकती है। यहां बीजेपी-आजसू को 37-43 सीटें, जेएमएम को 10-14 सीटें, जेवीएम को 12-16, कांग्रेस गठबंधन को 7-11 और अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं।