दलित नेत्रहीन दुष्कर्म पीड़िता से मिले भाजपा नेता
झरिया: नाबालिग नेत्रहीन दलित युवती से दुष्कर्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जोरापोखर थानाक्षेत्र के जीतपूर में बीते दिन हुए दुष्कर्म के मामले में बुधवार को भाजपा एक प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के परिवार से मिला। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद डीएसपी से मामले पर बात की। सिंदरी डीएसपी प्रमोद केसरी ने कहा कि मामले की वे खूद ही जाकर पीड़िता का बयान लेंगे। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। डीएसपी ने कहा कि हर हाल में पीड़िता को न्याय मिलेगा।
भाजयुमो नेताओं ने की अरेस्ट की मांग
भाजयुमो जिला मंत्री रिंकू शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों को जेल भेजना चाहिए ताकि कोई और ऐसा करने का दुस्साहस न करे। ऐसे असामाजिक तत्वों की जगह जेल में है।
भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने कहा कि ऐसे युवक सभ्य समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनकी जगह जेल में होनी चाहिए। बप्पी बाउरी ने कहा कि जोरापोखर पुलिस नाकाम पुलिस है। अगर जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं तो मंत्री, सांसद व विधायक तक मामले को लेकर जाएंगे। वहां के दलित समुदाय भयभीत होकर जीवन यापन कर रहे हैं। पुलिस अगर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो थाने के सामने आमरण अनशन पर बैठूंगा।
इस प्रतिनिधि मंडल में भाजयुमो जिला मंत्री रिंकू शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलराम हाड़ी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मो. नौशाद खान, सोहन बाउरी आदि थे।