पटना-पूर्व डीजीपी अभयानंद और ‘उर्मिला सिंह प्रतापधारी सिन्हा फाउंडेशन’ के ट्रस्टी श्री ए. डी. सिंह, ने जेईई एडवांस के परिणाम जारी होने के 48 घंटे पूर्व ही, संवाददाता सम्मेलन का आयेजन कर अपने संस्थान के सभी परीक्षार्थियों की एडवांस में संभावित स्कोर, नाम, रौल न० सहित क्रमवार रूप में जारी की।
अक्सर समाचार पत्रों में शिक्षा संबंधित विवाद पढ़ने को मिलता है और टॉपर्स के बारे में विभिन्न कोचिंग संस्थान अपने-अपने दावे करते है, परिणाम आने के पश्चात नंबर्स को लेकर दावा सभी करते है, किन्तु आज तक किसी ने परिणाम आने के पूर्व ऐसी हिम्मत नहीं दिखायी। वैसे ‘अभयानंद सुपर 30’ ने पहली बार ऐसा नहीं किया है, इस से पूर्व 2017 में भी ऐसा कर चुके है। इस दौरान अभयानंद ने कहा कि उन्होंने पहले भी अपने स्टूडेंट्स की पूरी जानकारी समाज को दे दी थी. संस्थान के दूसरे बैच में 29 स्टूडेंट्स ने IIT मेंस की परीक्षा दी थी जिसमें 26 ने सफलता प्राप्त की थी. आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में अभयानंद ने 2017 के उन पुराने छात्रों की सूची भी जारी की, जो अभी देश के विभिन्न आईआईटी व अन्य बड़े शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे हैं. अभयानंद ने कहा कि पारदर्शिता ही शिक्षा में व्याप्त समस्याओं का समाधान है. इस दौरान फाउंडेशन के ट्रस्टी ए डी सिंह ने कहा कि बिहार के पूर्व DGP अभयानंद के पारदर्शिता व निष्पक्षता से प्रभावित होकर ही उन्होंने 26 अप्रैल 2015 को संस्थान की स्थापना की थी. इसमें स्टूडेंट्स के ऊपर होने वाला सारा खर्च फाउंडेशन खुद ही वहन करता है.