पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने विवादास्पद बयान के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। जीतनराम मांझी ने बिहार के मोतिहारी जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए डॉक्टरों पर विवादास्पद बयान दिया । उन्होंने राज्य के डॉक्टरों को धमकाते हुए कहा कि अगर डॉक्टरों ने गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ किया तो वो उनके हाथ काट लेंगे।
मांझी ने पीएमसीएच के डॉक्टरों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अगर गरीबों के साथ खिलवाड़ किया तो उन्हें सबक सिखा दिया गया। मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने रैली को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि गरीबों की मदद के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं।
जीतनराम के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होना चाहिए। गौरतलब है कि जीतनराम मांझी इससे पहले भी कई बार विवादास्पद बयानों के चलते खबरों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जरूरी कार्यों के लिए टैक्स चोरी का समर्थन किया था। उससे पहल उनके बेटे के एक होटल में पकड़े जाने पर भी विवाद हुआ था।