जल संसाधन विभाग में 1,020 पदों पर होगी बहाली

government jobs

पटना: जल संसाधन विभाग में 1,020 अमीन, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, टर्नर, लिपिक और ड्राफ्ट्समैन की बहाली होगी. इन पदों पर सात वर्षो से बहाली नहीं हुई है. 10 भंडारपालों को लिपिक पद पर प्रोन्नति देकर काम चलाया जा रहा है. 13 को अनुकंपा पर, जबकि 10 को प्रोन्नति देकर उच्चवर्गीय लिपिक  बनाया गया है.
राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने अमीन, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, टर्नर, लिपिक और ड्राफ्ट्समैन (भरती एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2014 कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी है. जनवरी में रिक्तियां भी आयोग को भेज दी जायेंगी. इसके बाद आयोग मार्च-अप्रैल, 2015 में विज्ञापन निकालेगा. इन पदों पर बहाली के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य होगी.

विभाग में रिक्त पद :-

आशु टंकक – 42 ,  फीटर – 56 , इलेक्ट्रिशियन  -124 , वेल्डर  -100 , टर्नर- 144  ,लिपिक -182 , अमीन -102 ,  फिल्ड ड्राफ्ट्समैन -270

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *