जल्द ही 350 रुपये का सिक्का जारी करेगा RBI, जानिए क्या है खासियत

छोटे सिक्कों के चलन से बाहर होने के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (क्रक्चढ्ढ) की तरफ से 350 रुपये का सिक्का जारी करने की तैयारी की जा रही है। इस सिक्के को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। जल्द ही यह सिक्का बाजार में दिखाई देगा। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 350 रुपये का सिक्का जारी करने वाला है। इसे आम जनता के लिए बाजार में उतारा जाएगा। मंगलवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में यह घोषणा की गई। खबरों के मुताबिक350 रुपये का यह सिक्का 44 एमएम का होगा। इसमें चांदी, कॉपर, निकल और जिंक मिला हुआ होगा। सिक्के के आगे के हिस्से में अशोक स्तंभ होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके साथ ही, इस सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। इसी हिस्से पर रुपये का सिंबल और बीच में 350 लिखा होगा वहीं, सिक्के के पीछे के हिस्से पर अंग्रेजी और देवनागरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव लिखा होगा। इस पर 1666-2016 भी लिखा होगा। सिक्के का वजन 34.65 से लेकर 35.35 ग्राम के बीच होगा हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सेंट्रल बैंक की तरफ से 350 रुपये के कितने सिक्के जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *