राजद महासचिव छपरा निवासी राजीव कुमार सिंह को बिहार विधान परिषद में राजद कोटे से सदस्यता देने के लिए छपरा में जनकल्याण क्षत्रिय युवा मोर्चा सारण संघर्ष समिति के संयुक्त बैनर तले हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है। सर्वविदित है कि विगत 15 वर्षों से राजीव राजद के ईमानदार कार्यकर्ता के तौर पर छपरा में ही नहीं, पूरे बिहार में जाने जाते हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हनुमान के रूप में खुद की इमेज बनाने वाले राजीव खुद को राजद का समर्पित कार्यकर्ता मानते हैं। छपरा के विभिन्न संगठन और बुद्धि जीवीओ ने राजद नेतृत्व से राजीव सिह को विधान परिषद मे भेजने की माग की राजनीति मे राजीव सिह काफी लंबे समय से राजद के साथ जुडे है और उनको जगह देने से राजद का राजपूत और अन्य समाज मे अच्छा सदेश जाऐगा ।यह माग सहाजितपुर के मुखिया मुन्ना सिह ।मांझी विधान सभा के उम्मीद राणा सिह जन कल्याण युवा मोर्चा के पप्पू सिह छपा निवासी अनिल सिह महेश सिह सोनपुर के मिथिलेश सिह भेल्दी के जिला परिषद के अमित सिह अमनौर के पंकज सिह समेत सैकड़ो की माग है कि राजीव सिह क्योकि युवा है और युवा मे लोकप्रिय है और जिससे तेजप्रताप तेजस्वी बाबू को राजनीति फायदे मिल सकता है ।
जनकल्याण क्षत्रिय युवा मोर्चा ने छपरा में प्रारंभ किया हस्ताक्षर अभियान
