छाते के छाँव में लालू को याद आया पिछडो पर अगडों का अत्यचार

lalu(पंकज कुमार श्रीवास्तव )पटना ड्रामें के माहिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को जाति आधारित जनगणना के आँकड़े को केन्द्र से जारी करने की माँग को लेकर राजभवन तक मार्च किया। इस दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि 90 प्रतिशत पिछड़ों पर 10 प्रतिशत अगड़े राज कर रहे हैं। लालू ने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैकवर्ड विरोधी हैं,वह जातीय जनगणना लागू नहीं करना चाहता। भाजपा सरकार पिछड़ों और दलितों की विरोधी है।’ लालू ने मोदी सरकार के खिलाफ सभी पिछड़ी जाति,दलितों और मुस्लिमों को एकजुट हो जाने का अवहान किया।
बहरहाल इस मार्च के दौरान भी ड्रामें और मनोरंजन दिखें जो लालू के पिछले रैला-रैलियों में दिखते है। सडक से लेकर सासंद तक भाजपा को ललकारने वाले लालू को सफेद रंग की उनकी खुली जिप्सी तक पहुँचने में धूप लगी तो बेटे ने छाते की छाँव दी। जिप्सी पर लगे पिछडों के हक कि आवाज उठाने वाले बैनर पर निवेदक के नाम में अगडे वर्ग से आने वाले विनोद श्रीवास्तव का नाम दिखा। वही एक समर्थक टमटम से तो कोई दूूसरा ढोल नगाड़े के साथ बाकी गाडी के पीछे-पीछे ‘लालू प्रसाद जिंदाबाद’ के नारे के साथ। मीडियाकर्मी और समर्थकों पर लालू का हटो,अरे हटोओ ना का चिल्लाहट। इस अफरा-तरफी में सुरक्षा बल बेहद हलकान दिखे जो की गाड़ी के सामने लगी भीड़ को हटा रहे थे।
बाकौल उनके 13 जुलाई को राजभवन मार्च से आंदोलन का आगाज कर रहे हैं। शीघ्र ही बिहार बंद और जेल भरो आंदोलन का ऐलान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *