बिहटा : छठ पर्व को लेकर सभी लोग रास्ते को साफ -सफाई कर रहे है, सभी जगह पर साफ – सफाई का सभी लोग ख्याल रखते है ताकि छठ वर्तियों को कोई पूजा में
परेशानी न हो | आज व्रती दिन भर का निर्जला उपवास रखेंगे | मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ में खीर पका कर शाम में सूर्यास्त के बाद व्रती सूर्य नारायण को भोग लगायेंगे | सूर्य को प्रसाद अर्पित करने के बाद वे उसे ग्रहण करेंगे |
छठ : खरना आज
