होली के अवसर पर चौक थाना परिसर में होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमे चौक थाना प्रभारी श्री मितेश सिन्हा, अपर थाना प्रभारी श्री कृष्ण कुमार, शांति समिति के सदस्यों में रामजी योगेश, प्रदीप काश, मानस कपुर, अंजू सिंह, आलोक रंजन। सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
चौक थाना में होली मिलन आयोजित।
