ईद को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चौक थाना परिसर में थानाध्यक्ष मितेश सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई ।
बैठक में शांति समिति के सदस्यो ने अपने अपने विचार रखे थानाध्यक्ष मितेश सिन्हा ने अपील की सभी शांति समिति के सदस्यगण भाईचारा एवेम शांति पूर्वक इस त्योहार को मनाये एवेम सहयोग करे इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यो में रामजी योगेश, अंजू सिंह, रंजीत पटेल ,नवल सिन्हा ,आलोक रंजन, संजीव कुमार,प्रदीप काश्,प्रफूल पांडे आदि उपस्थित थे।