(पंकज कुमार श्रीवास्तव) पटना चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम तैयारी में लगा है। बहरहाल तारीखे तय नहीं है,लेकिन उम्मीद है कि चुनाव अक्टूबर-नवंबर में ही होंगे। खबर है चुनाव आयोग 31 जुलाई तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर देगा।
चुनाव आयोग ने इस बार फर्जी वोटरों के नाम हटाने के लिए विषेश अभियान चला रखा है।ऑडिटरों की चार विशेष टीमें इस बावत काम कर रही है। उल्लेखनीय है बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले जनता को नया सदन चुनना जरूरी है। कार्यकाल खत्म होने में अब महज चार महीने और कुछ दिन बचें हैं। इसी बावत बिहार चुनाव आयोग ने इससे जुडी अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। उम्मीद है चार से पाँच चरणों में होने वाला मतदान अक्टूबर के मध्य और नवंबर के शुरूआत में हो। कारण बर्ष 2010 में बिहार विधानसभा के चुनाव छह चरणों में हुए थे। आयोग और मतदाताओं के लिए ये चुनाव काफी अहम होगा। कारण अक्टूबर से त्योहारों का सिलसिला शुरू जाएगा इसमें दशहरा और दिपावली अहम है। नतीजा आयोग को बेहद फुक-फुक कर इन त्योहारों के मध्य तारिखों को तय करना होगा। इस बावत मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती के अगले महीने पटना में होने वाली बैठक अहम होगी।
चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम तैयारी में लगा
