राकेश रंजन
रांची : गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दिन के 12.15 बजे बीएसएफ के विमान से रांची आयेंगे. वह धुर्वा के तिरिल आश्रम में बने सीआइएसएफ इस्टर्न सेक्टर मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा रेसिडेंशियल रिजर्व बटालियन भवन, डॉग यूनिवर्सिटी व ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन करेंगे.
उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास और सीआइएसएफ के डीजी ओपी शर्मा भी रहेंगे. गृह मंत्री राज्य में नक्सलवाद की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. वह रांची में करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे. दिन के करीब 3.45 बजे वापस लौट जायेंगे. राज्य सरकार के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की तैयारी पूरी कर ली है.
धुर्वा स्थित सीआइएसएफ इस्टर्न सेक्टर मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे
रेसिडेंशियल रिजर्व बटालियन भवन, डॉग यूनिवर्सिटी का उदघाटन करेंगे।