विवेक चौबे
गढ़वा :- जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सुन्डीपुर पंसा कोयल नदी पुल में मुआवजा घोटाले की जांच करने एसी- प्रविण कुमार गगरई बुधवार को सुन्डीपुर पहुंचे। सुन्डीपुर पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों से बात-चित की । भूअर्जन विभाग के एक कर्मी व एक रोजगार सेवक ने पहले जिस नक्शा पर भुगतान किया था,उसी नक्शा को दिखाया।
ग्रामीणों को सही जांच करने का विश्वाश दिया
ग्रामीण श्याम बिहारी राम, सहेन्द्र राम , बलराम विश्वकर्मा, कामेश्वर राम , सुरेश राम, रामजन्म राम, नन्दु राम, संत कुमार, पियारी देवी, माधो देवी ने विरोध करते हुए कहा कि इन्ही लोगों के कारण यह घोटाला हुआ है। इनलोग के रहते सही जांच नामुमकिन है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जांच दल में शामिल एसी सहित अन्य लोग गाड़ी में बैठकर चले गये।
जाते -जाते उन्होंने ग्रामीणों को सही जांच करने का विश्वाश दिया। उसके बाद एसी अंचल कार्यालय पहुंचे । वहां उन्होंने अंचल की भी जांच की। जांच के दौरान प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष -रामलाला दूबे उपस्थित थे। अंचल की उपस्थिति पंजी की मांग की गयी, किन्तु मिल न सका।क्योंकि उपस्थित पंजी को आलमीरा के अंदर बंद करके रखा गया था। प्रखंड कार्यालय की भी जांच की गयी।
अंचल कार्यालय के लिपिक-रामाशीष पासवन पूरे महिना गायब रहते हैं
बीस सूत्री अध्यक्ष-रामलाला दूबे ने एसी को जानकारी देते हुए कहा कि अंचल कार्यालय के लिपिक-रामाशीष पासवन पूरे महिना गायब रहते हैं।उनके स्थान पर कोई अन्य कर्मी को पदस्थापित किया जाए। साथ ही उन्होंने अंचल कार्यालय में एक आपरेटर व एक और कर्मी के पदस्थापना करने का मांग किया।
एसी ने आश्वासन देते हुए कहा कि अंचल कार्यालय के लिपिक पर कार्यवाई करते हुए दूसरे लिपिक की पदस्थापना शीघ्र किया जायेगा। साथ ही अध्यक्ष की मांग पर अंचल कार्यालय की चाहरदीवारी व शौचालय निर्माण करवाने का भी विश्वाश दिया। मौके पर-सीआई बेलाशिष केरकेट्टा, अंचल अमिन-धर्मदेव राम , एन एच-अमिन रविकांत पाण्डेय , भूअर्जन के अमिन-दश्यु राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
विज्ञापन