पटना : केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से दोनों मंत्री स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व भाजपा के नेताओं के साथ पीएमसीएच गए। वहां मंत्रियों ने भूकंप पीडि़तों से मुलाकात की। चिकित्सीय सेवाओं का जायजा लिया। अब वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भूकंप पीडि़तों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के संदर्भ में वार्ता करेंगे।
मरीजों का हाल पूछने के बाद मंत्रियों ने चिकित्सकों से सेवाओं के संदर्भ में बात की। मीडिया से बात करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए हम सब एकजुट हो गए हैं। उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने नेताओं से भूकंप को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाने की अपील की।
केंद्रीय मंत्री एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे

