कटिहार – पत्रकार को मिली फिर धमकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में अनियमितता को उजागर करने का मामला

कटिहार जिले के फलका प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में घोर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को उजागर करने वाले पत्रकारों को ही धमकी दे डाली।

अनियमितता की खबर आने के बाद खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ अस्पताल प्रभारी पीके सिंह ने एफआईआर करने तक की धमकी दे डाली। गौरतलब हो कि पत्रकार, प्रभारी से मामले की जानकारी लेने पहुंचे थे वे आग बबूला हो गए। सभी महिला एएनएम को बुलाकर धमकी देते हुए कहा कि मेडिकल डिपार्टमेंट की खबर आप लोग ना बनाएं अन्यथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आप लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि एएनएम माला कुमारी पर पिछले दिनों अवैध वसूली का आरोप लगा था, जिसको लेकर प्रभारी पी.के. सिंह ने एक दिन की वेतन काटने की बात कही थी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में आए दिन मरीजों को तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फलका अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पी.के. सिंह की मनमानी से रात में मरीजों के पहुंचने पर सही से उनका इलाज तक नहीं हो पाता है।

कई बार गरीब तबके के लोगों को यहां से रेफर कर दिया जाता है। सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए निःशुल्क दवाएं व अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन यहां के भ्रष्ट प्रभारी पी.के. सिंह सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हैं।
आपको बताते चलें कि प्रसव के लिए फलका अस्पताल आई कल्पना देवी पूरी रात दर्द से तड़पती रह गई, लेकिन देखने एक नर्स भी नहीं आई। यह अमानवीय लापरवाही फलका पीएचसी के कर्मियों की है। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर घोर लापरवाही व समुचित इलाज न करने का आरोप लगाया। मौके पर एनएम को सूचना दी गई। उधर अस्पताल प्रभारी पी.के. सिंह को सूचना मिली तो सुबह 5:00 बजे एएनएम आई तो आते ही उन्होंने मरीज के पति अनिल को डांटने लगी “प्रभारी क कहीनअ फोन करलोहो वोहीं देख्तों”

साभार – कोशी टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *