पटना :-बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रमंडल स्तर पर 16 मार्च से अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के दौरान अब तक पांच हजार रुपये से अधिक बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गये हैं | स्थिति यह है कि पिछले दस दिनों में पेसू क्षेत्र के दस हजार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये हैं | अब पेसू प्रशासन उन बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटेगा, जिसका एक माह का भी बिजली बिल बकाया है |यह अभियान सोमवार से प्रमंडल स्तर पर शुरू कर दिया जायेगा |
बकायेदार उपभोक्ताओं को लेकर पेसू ने प्रमंडल स्तर पर दो-दो अभियंताओं की टीम गठित की है | इसमें एक टीम बकायेदारों का कनेक्शन काटेगा और दूसरी टीम कनेक्शन कटे उपभोक्ताओं की मीटर की जांच करेगा | जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है, लेकिन चोरी-छुपे बिजली का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे उपभोक्ताओं पर भारी अर्थ दंड के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी |