विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) :- प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ के प्रांगण में रविवार को सोशल संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप के लोगों ने सोशल कार्यक्रम के तहत 21 फलदार पौधा लगाया गया।
संस्था के संस्थापक सह-अध्यक्ष अनुपम राज सिंह ने बताया की हमारा संस्था पिछले पांच सालों से लगातार पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, हमने पिछले पांच सालों में लगभग 500 पौधा लगाया है, और इस वर्ष पर्यावरण दिवस 5 जून को हमारा संस्था ने पूरे गढ़वा जिला अंतर्गत 500 फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का संकल्प लिया था।
21 पौधे आज मां सतबहिनी मंदिर के प्रांगण में लगाया गया है
अपने उसी संकल्प के प्रति संकल्पित है, और अब तक 100 पौधा लगाया जा चुका है, और अभी और 400 पौधा लगाना बाकी है । उन्होंने बताया कि आज हमारे संस्था के पर्यावरण विभाग के प्रभारी राकेश रौशन का जन्मदिन है और आज उन्होंने 21 पौधा संस्था को दिया जो आज मां सतबहिनी मंदिर के प्रांगण में लगाया गया।
मौके पर राकेश रौशन ने कहा की आज सबसे ज्यादा जरूरत है पर्यावरण संतुलन और संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना। सरकार भी पर्यावरण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है ।आज अगर वन विभाग सक्रिय रहती तो जंगल का यह हाल नहीं होता।
मंदिर पूजारी सुनील कुमार दुबे, कपिल नारायण पांडे, संस्था के कोषाध्यक्ष ब्रजेश पांडे, सह-सचिव सत्यम पांडे,उत्सव उमंग,विश्वेश मिश्रा,विक्की चंद्रवंशी, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन