आख़ीर मिल ही गया । ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 का मलबा, IAF जांच में जुटी
एयरक्राफ्ट का कुछ हिस्सा अरुणाचल प्रदेश के उत्तर में स्थित लिपो में मिला है।
गुवाहाटी 3 जून को असम के जोरहाटा से लापता हुआ इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 का मलबा मिल गया है।
एयरफोर्स की ओर से मलबे की जांच की जा रही है। एयरफोर्स की ओर से भी इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
आईएएफ की ओर से कहा गया है, ‘गायब एएन-32 का मलबा लिपो से 16 किलोमीटर दूर उत्तर में और उत्तर पूर्वी दिशा में करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर मिला है। इस इलाके में वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर सर्च ऑपरेशन में लगे थे।’ जिस जगह पर एएन-32 का मलबा मिला है वह जगह अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में आती है।
ट्विन इंजन वाले इस एयरक्राफ्ट ने तीन जून करीब 12 बजकर 27 मिनट पर असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए टेक ऑफ किया था।
आखिरी बार एक बजे एयरक्राफ्ट ने एटीसी से कॉन्टेक्ट किया और इसके बाद से ही इसका कुछ पता नहीं लग पा रहा था। विमान में कुल 13 वायुसैनिक सवार थे।