शराबबंदी, प्रौढ़शिक्षा एवम नारी सशक्तिकरण को केंद्र बिंदु में रख कर बनाई गई बहुचर्चित भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” का संगीत जारी होते ही इसको सुनने वालों की संख्या कुछ ही घंटों में हज़ारों में हो गयी। “राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी” के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के अधिकांश कलाकार बिहार की मिट्टीे से ही जुड़े हुए हैं। मुम्बई के बहरामबाग इलाके में मशहूर म्यूजिक कंपनी एस.आर.के.मीडिया द्वारा जारी किए गए इस फ़िल्म के संगीत जारी करने के अवसर पर मनोरंजन क्षेत्र के अनेक दिग्गज मौके पर उपस्थित थे। कंपनी के निदेशक रौशन, हिंदी,तेलुगु और भोजपुरी फिल्मों के स्टार राजन मोदी, मांझी द माउंटेनमेन फेम राइटर वरदराज स्वामी, चर्चित लोकगायक श्रवण साज़,बॉलीवुड अभिनेता गगन प्रदीप, मैथिली फिल्मों के स्टार राहुल सिन्हा, बॉलीवुड अभिनेता ब्रजेश झा, चर्चित फिल्म निर्देशक रघुबीर सिंह, रूपक शरर आदि ने संयुक्त रूप से फ़िल्म का संगीत जारी करते हुए एकमत से इसके संगीत को कर्णप्रिय और रौचक बताया। उक्त अवसर पर अभिनेता अमित कश्यप, विवेकानंद झा, सिनेमेटोग्राफर अनिल भंडारी सहित फ़िल्म के कई कलाकार भी उपस्थित थे। फ़िल्म के मार्च में प्रदर्शित होने की संभावना है। बताते चलें कि फ़िल्म में बेगूसराय के अमित कश्यप और अररिया के विवेकानंद झा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
विज्ञापन