50 साल पुराने कोसी बराज पर इन दिनों खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बरसात का मौसम होने के कारण कोशी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी तो ही रही है, इसके अलावा कोशी बराज आंतकवादियों के निशाने पर भी है. आतंकी संगठनों ने भरात-नेपाल सीमा पर बने कोसी बराज को उड़ा देने की धमकी दी है. आतंकियों से मिली इस धमकी के बाद से कोसी बराज की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
कोसी बराज को आतंकियों ने दी उड़ाने की धमकी
कोसी बराज को उड़ाने की धमकी आतंकियों से मिलने के बाद भारत और नेपाल के अधिकारियों की नींद हराम हो गई है. कोसी बराज की सुरक्षा में नेपाल के सुरक्षा गार्ड के अलावा सेना के जवानों को भी लगा दिया गया है. कोसी बराज से निकलने वाले वाहनों की कड़ी जांच भी की जा रही है. सुरक्षाकर्मी काफी सजग होने के साथ-साथ काफी एहतियात भी बरत रहे हैं ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.
सुरक्षा कारणों की वजह से भारत और नेपाल का कोई भी आला अधिकारी आतंकी संगठनों का नाम नहीं ले रहा है. सुनहरी, नेपाल के सीडीओ मोहन चापागई ने कहा कि कोसी बराज को उड़ाने की मिली धमकी के बाद से प्रशासन काफी सजग है. सुनहरी जिला प्रशासन के साथ-साथ एपीएफ की एक टुकड़ी को भी बराज की सुरक्षा में लगाई गई है. उन्होंने कहा कि कोसी बराज पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच भी की जा रही है. सुनहरी के सीडीओ मोहन चापागई ने कहा कि कोसी बराज काफी गंभीर मुद्दा है और इसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन को सजग रहने का निर्देश दिया गया है।