आंध्र प्रदेश: अनंतपुर के जिले में ऑटो-रिक्शा को बचाने के प्रयास में बुधवार को हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या कम से कम 14 हो गई है और 4० अन्य घायल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह अनंतपुर जिले में पेनुकोंडा और मदकसीरा के बीच हुई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस मदकसीरा से पेनुकोंडा जा रही थी, तभी कथित तौर पर एक ऑटो-रिक्शा को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी।
आंध्र प्रदेश:बस दुर्घटना 14 मरे 40 घायल
