आज पटना के जगतअमरावती अपार्टमेंट में अर्पण फाउंडेशन और अंशुल होम्स द्वारा प्रगतिमान निःशुल्क हेल्थ चेकअप का कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
जिसमें हार्ट हास्पिटल, द टूथ डॉक्टर्स , सांई फिजियो केयर , सहित, आलम सैलून, सहित स्किन के विशेषज्ञों के भाग लिया , कई सारे मरीजों को सटिक सलाह दिया गया और इलाज किया गया, इस अवसर कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री राहुल कुमार, युवा उद्यमी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की , और कहा इस कार्यक्रम का उदेश्य समाज के हर वर्ग के बीच स्वास्थय के प्रति जागरूकता फैला है।
वही दुसरी ओर अर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव ने सभी अतिथि का पौधा देकर पर्यावरण का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन राज , सचिव , अर्पण फाउंडेशन , रानी चर्तुवेदी, रंजु, डॉ परक, अंकिता सिंह , बिहार पत्रिका के उपाध्यक्ष पारस नाथ, समाजसेवी , वंदना ने अपनी सफल भूमिका निभाई..