नई दिल्ली : डीएलएफ ने अपने अपार्टमेंटों को बेचने के लिए ऑनलाइन बाजार स्नैपडील से करार किया है। कंपनी के वैश्विक कार्यकारी निदेशक अनंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि कंपनी अपने आठ आवास परियोजनाओं के 50 फ्लैट स्नैपडील के माध्यम से बेचेगी। जिनकी कीमत 34 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये तक है। अनंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि ये परियोजनाएं न्यू चंडीगढ़, पंचकुला, लखनऊ, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और कोलकाता में स्थित है। यह ऑफर इसी सप्ताह शुरू होगा और इसके तहत ग्राहक 30000 रुपये के अग्रिम भुगतान से फ्लैटों की बुकिंग करा सकेंगे। उन्हें एक प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन बाजार एक प्रभावी साधन बनता जा रहा है। समय के साथ हमारे ग्राहकों में युवाओं की संख्या बढ़ रही है और ये डिजिटल युग के हैं। इस कारण विपणन के लिहाज से डिजिटल मंच महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं।