नयी दिल्ली- भारतीय रेलवे तकरीबन 90,000 पदों के लिए सितंबर में परीक्षाएं आयोजित करना आरंभ करेगी और दिसंबर तक लिखित परीक्षा पूरी करके अगले साल मार्च तक उनकी तैनाती शुरू कर देगी। रेलवे बोर्ड के अाधिकारिक सूत्राें के अनुसार सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 26502 पदों और लेवल वन यानी पुरानी पद्धति के ग्रुप डी के 62907 पदों पर कुल दो करोड़ 37 लाख 34833 आवेदन मिले हैं जिनकी तेजी से छंटायी चल रही है। आवेदनों को तीन स्तर पर जांचा जा रहा है। आवेदनों की जांच का काम अगले सप्ताह 10 जुलाई के आसपास तक पूरा हो जाने की उम्मीद है और उसके बाद बीस रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी अपनी वेबसाइटों पर परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर देंगे। सूत्रों के अनुसार छंटायी के बाद लिखित परीक्षा कराने की एजेंसी को अनुबंधित करने की कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में रेलवे भर्ती बोर्डों के अधिकारियों की निगरानी में सभी सुरक्षा प्रबंधों के साथ परीक्षा करायी जाएगी। ये परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से होगी जो एक एकीकृत सर्वर से जुड़े होंगे।उन्होंने बताया कि ग्रुप डी के लिए 62907 पोस्टों के लिए पहले भर्ती प्रकिया स्थानीय स्तर पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाती थी लेकिन इस बार इसको राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। सूत्रों के अनुसार सितंबर से परीक्षाएं आरंभ हो जाएंगी जो दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी। लिखित परीक्षा के परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के तुरंत बाद घोषित किये जाएंगे। बाद में सहायक लोकोपायलट एवं तकनीशियनों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण और मेडिकल परीक्षण होगा। सूत्रों का कहना है कि मार्च 2019 से चयनित लोगों की तैनाती शुरू होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे भर्ती अभियान में ज्यादातर पद संरक्षा श्रेणी के हैं। एक मोटे अनुमान के मुताबिक रेलवे में निकाले गए पदों की वजह से रेल मंत्रालय पर तीन से लेकर चार हजार करोड़ रुपए सालाना का अतिरिक्त भार पड़ेगा। ग्रुप डी के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल और आईटीआई रखी गई है। वहीं मासिक न्यूनतम वेतन 18000 रुपए होगा। इसमें सातवें वेतन आयोग के मुताबिक अन्य भत्ते देय होंगे। इन नौकरियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 31 साल तय की गई है। इसके अलावा आयु सीमा में अलग-अलग श्रेणियों के लिए छूट का प्रावधान भी हैं।
Related Posts
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शनकारियो पर लाठी चार्ज
नई दिल्ली : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस ने आज दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन किया। जंतर-मंतर से संसद की ओर…
एनआई कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव
पटना। समस्तीपुर मंडल के किशनपुर रामभद्रपुर हायाघाट थलवारा स्टेशनों पर एनआई कार्य 23 अगस्त एवं 24 अगस्त को किया जाना…
AICTE मार्च-अगस्त 2023 के बीच क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा
नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2023 का उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाना है। NICE-23 प्रतियोगिता में मार्च और…