अगर आप भी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हैं या जूड़ना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत हीं महत्वपूर्ण है। आप एक मान्यता प्राप्त देश के बड़े संस्थान के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको लाखों रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। मात्र 5 से 10 हजार रूपये में आप मान्यता प्राप्त संस्थान से जूड़ कर काम कर सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Global Institute of Information Technology (GIIT) की। GIIT अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणक संस्थान से प्रमाणित है।
विशेष योजना – पुरानी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट GIIT से जूड़ना चाहती है तो उन्हे संस्थान की अधिकृत शाखा निःशुल्क दी जा रही है।
पिछले दिनों संस्थान के अधिकारियों की बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि कोई पुरानी संस्था भी GIIT से जूड़ कर काम करना चाहती है तो उन संस्थानों के लिए विशेष आॅफर निकाला गया है कि यदि उनके पास एक साल के कोर्स के कम से कम 50 छात्र-छात्राएँ पहले से पढ़ रहे हैं और उनका रजिस्ट्रेशन GIIT से करा लें तो उन्हे संस्थान की अधिकृत शाखा निःशुल्क दी जायेगी। यह आॅफर पहले आयें और पहले पायें के आधार पर दी जायेंगी। इस लिंक ( https://goo.gl/forms/cW65ymux5Y6GGwiX2 ) पर आप अपनी डिटेल्स भेजने के दो दिनों के अन्दर संस्थान के अधिकृत अधिकारी आपसे स्वयं संपर्क करेंगे।
कई राज्यों में चलती है GIIT की शाखाएँ
बिहार यूपी, बंगाल, राजस्थान के अलावे GIIT देश के कई राज्यों अपनी शाखाएँ संचालित कर रही है। प्रत्येक राज्यों में संस्थान के दो से तीन संयोजक भी नियूक्त है। संस्थान की अपने वेबसाइट www.indiagiit.com पर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।
कई सरकारी परियोजनाओं से लाभान्वित होती हैं GIIT की शाखाएँ
इसके अलावे कई सरकारी परियोजनाओं से भी GIIT की शाखाएँ लाभान्वित हो रही है। अभी हाल हीं में पूरे देश में संस्थान के करीब 500 शाखाओं ने ‘‘डिजिटल इण्डिया’’ के ‘‘दिशा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिजिटल ट्रेनिंग प्रदान कराने का कार्य किया है। बिहार में ‘‘दिशा’’ कार्यक्रम कें अन्र्तगत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल समेकित विकास योजना के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को डिजिटली प्रशिक्षित करने का कार्य भी GIIT की शाखाओं को हीं दिया गया था। जिसक लाभ संस्थान के सैकड़ों शाखाओं ने उठाया।
GIIT से अधिकृत होने के बाद कम्प्यूटर बेसिक से उच्च शिक्षा तक अपनी शाखाओं से हीं करा सकते हैं
GIIT से जूड़ने वाली शाखाएँ कम्प्यूटर की बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक का संचालन कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि छात्रों से मिलने वाली फीस पूर्णतः आपकी रहेगी। GIIT प्रशासन सिर्फ आपसे रजिस्ट्रेशन फी लेगी जो मात्र 150 से लेकर 650 रूपये तक की कोर्स के समयावधि के अनुसार होती है।
Microsoft Office की अधिकृत सर्टिफिकेशन कराती है GIIT
पूरे विश्व में मान्य Microsoft Office Specialist Certification के लिए भी GIIT अधिकृत है जिससे आप अपने क्षेत्र के बच्चों को एक महत्वपूर्ण कोर्स के साथ-साथ एक वैल्यूवल सर्टिफिकेट भी प्रदान कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट माईक्रोसाॅफ्ट द्वारा दिया जाता है।
रेणुका ग्लोबल स्कूल, GIIT की सिस्टर कंपनी है
विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ वर्षों से संचालित रेणुका ग्लोबल स्कूल GIIT से अधिकृत है।
GIIT से जूड़ने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
https://goo.gl/forms/cW65ymux5Y6GGwiX2
#Add