सितम्बर तक छह हजार ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा-उप मुख्यमंत्री

पटना 19.08.2017
उपमुख्यमंत्री सह आईटी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने घोषणा की है कि डिजिटल इंडिया के तहत प्रथम चरण में 30 सितम्बर तक आॅपटिकल फाइवर के माध्यम से बिहार के 354 प्रखंडों की 6.105 ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। मोबाइल कम्पनियों ने आश्वस्त किया है कि उपभोक्ताओं को काॅल ड्राॅप की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ाई जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, शि}ा व कृषि आदि से जुड़ी तमाम सेवाएं जिला मुख्यालय और प्रखंडों के बजाय अब ग्राम पंचायतों में ही उपलब्ध होगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे दश की 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में डिजिटल इंडिया के तहत आॅपटिकल फाइवर के जरिए हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराना है। प्रथम चरण में बिहार की 4,483 ग्राम पंचायतों में आॅपटिकल फाइवर बिछाया जा चुका है। षिवहर और किषनगंज जिले की सभी ग्राम पंचायतों को आॅपटिकल फाइवर से जोड़ा जा चुका है। प्रथम चरण में चयनित षेष ग्राम पंचायतों में भी 30 सितम्बर तक आॅपटिकल फाइवर बिछा दिए जायेंगे। पंचयतों में कार्यरत काॅमन सर्विस सेंटर और साइबर कैफे प्रथम चरण में इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

sushil-modi
श्री मोदी के अनुसार राज्य के इस समय बंद पड़े 100 से ज्यादा टेलीफोन एक्सचेंज को जल्द चालू कराने का निर्देष दिया गया है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन के अधिकारियों ने आष्वासन दिया है कि काॅल ड्राॅप को न्यूनतम करने और इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में टाॅवर लगायेंगे। जियो का काॅल ड्राॅप दर अभी 0.6 प्रतिषत है जबकि उसकी उपभोक्ता संख्या 50 लाख है। राज्य में एयरटेल के 2 करोड़, वोडाफोन के 75 लाख और बीएसएनएल के 29 लाख उपभोक्ता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *