अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ की शूटिंग सात नवंबर से मसूरी में शुरू होगी | ‘शिवाय’ में 46 साल के अजय न केवल अभिनय कर रहे हैं बल्कि वर्ष 2008 में आई ‘यू मी और हम’ के बाद यह उनके निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्म होगी, फिल्म के जरिये दिलीप कुमार की रिश्तेदार सायेशा सहगल भी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं |मसूरी के छावनी शहर लैंडौर से ‘शिवाय’ की शूटिंग शुरू होगी | फिर यूनिट हैदराबाद जाएगी और फिर बुल्गारिया में फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट किया जाएगा |
यह फिल्म अगले साल 28 अक्टूबर को रिलीज होगी जब करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रिलीज होगी |