लड़कियों को अगर बार-बार मिस्ड कॉल किया तो जेल जाना पड़ सकता है. अब मिस्ड कॉल छेड़खानी मानी जायेगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी.
बिहार में अब महिलाओं या लड़कियों के मोबाइल फोन पर मिस्ड कॉल करना महंगा पड़ सकता है. पुलिस लड़कियों को बार-बार मिस्ड कॉल करना छेड़खानी की श्रेणी में मानेगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा सकती है.
बिहार के पुलिस महानिरीक्षक (कमजोर वर्ग) अरविन्द पांडेय ने बताया कि मिस्ड कॉल के जरिए महिलाओं को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.
अगर किसी खास नंबर से किसी महिला को बार-बार फोन आता है तो महिला इसकी शिकायत महिला थाना में कर सकती है. उन्होंने राज्य के सभी महिला थाना प्रभारियों से ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है.