पटना : पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह प्रतियोगी छात्रों ने कब्जा कर लिया। छात्र एसएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगा रहे थे। छात्रों को समझाने पहुंची आरपीएफ और जीआरपी को भी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस फोर्स ने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो छात्रों ने पत्थरबाजी करते हुए ट्रैक पर कब्जा जमा लिया। विरोध के चलते करीब दर्जनभर ट्रेनों का संचालन दो घंटे तक रुका हुआ है।
आज सुबह करीब साढ़े दस बजे से छात्रों का दल राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जुटने लगा। देखते ही देखते करीब दो हजार से अधिक छात्र स्टेशन पर जमा हो गए। छात्रों का हंगामा सुनकर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची तो छात्र और भड़क गए। दो हजार से अधिक छात्र रेलवे ट्रैक पर जमा है, जिसके चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। छात्रों की मांग थी, एसएससी के रिजल्ट में गड़बढ़ी की गई है। इसलिए परीक्षा को रद्द किया जाए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रों को समझाया, तब कहीं जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका।